Thursday, 17 December 2020

सेवानिवृत्त राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता ओमप्रकाश राय के छोटे पुत्र का निधन

 बांसी रतन सेन डिग्री कॉलेज के सेवानिवृत्त राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता ओमप्रकाश राय के छोटे पुत्र 42 वर्षीय अरुण प्रकाश राय का  आज सुबह खलीलाबाद स्थित  उनकी ससुराल में हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया उनके  पार्थिव शरीर को उनके  ग्रह ग्राम  गानों को लाया गया बताते चलें आज से 4 वर्ष पूर्व श्री राय के बड़े पुत्र का भी अचानक निधन हो गया था श्री राय के घर डॉ अश्विनी चौधरी, रतन शंकर बब्बू चौधरी, युवा समाजसेवी अशोक त्रिपाठी, बालकृष्ण पांडेय, अमित तिवारी, डॉ. आईडी शुक्ला, आनंद शंकर मणि  त्रिपाठी, गोपाल मोदनवाल, नन्हे शुक्ला, सत्येंद्र धर द्विवेदी, प्रभास्कर राय, यतींद्र नाथ मिश्रा, हरिश्चंद्र ओझा, राजन श्रीवास्तव, लालजी पांडेय  ने श्री राय के घर पहुंच शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दिया और ईश्वर से प्रार्थना किया की ईश्वर इस संकट की घड़ी में उन्हें सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...