Monday, 28 December 2020

जन विरोधी नीतियों को लेकर जन अधिकार पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

 


सिद्धार्थ नगर। जन अधिकार पार्टी विधानसभा अध्यक्ष डुमरियागंज के अखिलेश मौर्य जी ने आज सोमवार को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों को लेकर डुमरियागंज विधान सभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया है। अपने मांग मे कृषि नीति,महिला सुरक्षा,बेरोजगारी, पिछडों के प्रति उपेक्षा का भाव,डीजल पेट्रोल की महंगाई सहित अन्य कई विषय शामिल रहे।बाद मे विस अध्यक्ष अखिलेश मौर्य ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर फेल है।   भनवापुर ब्लाक महासचिव शख् टू मौर्य जी, जैद अहमद मलिक विधानसभा उपाध्यक्ष, ताराचंदआदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

आदिशक्ति मां दुर्गा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें - मणेन्द्र मिश्रा 'मशाल'

* कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय रहें मौजूद। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। फलाहार कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्...