डु
मरियागंज। बुधवार 23/12को ब्लॉक परिसर मे कर्मचारी से अभद्रता का मामला डुमरियागंज थाने पर पहुंच चुका है।इस बीच बनगवा पडाइन के प्रधान सत्येंद्र पांडेय ने डुमरियागंज मे एक मुलाकात के दौरान कहा कि 15 वर्षो से ब्लाक मे जमे उक्त कर्मी ने ही हमारे साथ अभद्रता की और बात को थाने तक पहुंचा दिया।उक्त घटना के बारे मे कहा कि मै गांव मे कराये गए कार्यों को जीओ टैगिंग करवाने के उद्देश्य से गया था।मेरे बार बार कहने के बावजूद कर्मी कार्य नहीं कर रहा था।प्रधानी के बचे कार्यकाल का हवाला देकर हमारी कुछ बहस हो गई इसी बात को लेकर कर्मी नाराज होकर थाने तक पहुंच गया।आज तक मैने किसी के साथ अभद्रता से बात चीत नहीं की है।मै संसदीय प्रणाली से चुना हुआ प्रधान हूं। एक चुने हुए जनप्रतिनिधि के प्रति जब ये व्यवहार हो रहा है तब आम जनता से कैसे पेश आते होंगे।उनके बातों का समर्थन करते हुए रठैना के पूर्व प्रधान सूर्यनाथ सिंह ने कहा कि बिलकुल गलत अफवाह फैलाई गई है।मै वहीं पर था कुछ बाताकहनी हुई थी ।परन्तु उतना नहीं जितना प्रचार किया गया है।
No comments:
Post a Comment