सिद्धार्थनगर।
आम आदमी पार्टी के 03 बार के विधायक व विशेषाधिकार के सभापति अखिलेश त्रिपाठी ने 25 दिसंबर दिन शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा पर जमकर हमला करते हुए अवसरवादी राजनीतिज्ञ बताया है।
लोक निर्माण भवन सिद्धार्थनगर के गेस्ट हाउस मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे उन्होने कहा कि भाजपा प्रदेश मे गाय और गोबर की राजनीति कर रही है।शिक्षण व्यवस्था सहित बच्चों का जीवन बरबाद करने पर जुटी भाजपा आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को लखनऊ में स्कूल नहीं देखने दिया।बिजली, स्वास्थ्य सहित कई जन आवश्यकता वाले क्षेत्रों मे सरकारी मनमानी जारी है।दिल्ली मे बिजली की कीमत प्रति यूनिट 2.50 रूपए है तो सटे ही उप्र मे 8.50 रूपए चल रहा है।जातिवादी उत्पीड़न के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आवाज उठाई है।उन्नाव, बलिया और हाथरस मे हुई हत्या और उसमे सत्ता की विफलता पर भी आवाज उठाई गई है।इसके बाद अखिलेश त्रिपाठी ने प्राथमिक विद्यालय को देखकर सरकार को कोसा।
No comments:
Post a Comment