Sunday, 27 December 2020

युवा समाज सेवी दीपेंद्र मणि त्रिपाठी ने गांवो के लोगों का आंख जांच कराके बाटा चश्मा



बांसी। तहसील क्षेत्र के रमवापुर दूबे गांव  के तेज तर्रार युवा समाज सेवी दिपेंद्र मणि त्रिपाठी द्वारा गांव सहित आस पास के गांवो के लोगों के आखों का जांच कराकर मुफ्त मे दवा वितरण करवाया। जरूरतमंदों को चश्मा भी बनवाकर दिया गया । उल्लेखनीय है.कि कुछ दिन पूर्व इनके द्वारा गांव और समाज के गरीब असहाय लोगो के विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।रमवापुर दूबे ग्राम पंचायत के सभी खम्भों पर लाइट की व्यवस्था हो या ग्रामीण क्षेत्र के सडकों,बिजली की समस्या, बीमार व्यक्तियों की मदद ,गरीबों को कुछ आर्थिक मदद सहित अन्य समस्याओं के लिए हमेशा आगे रह कर कार्य किया है । मूल भूल सुविधा शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी आप के द्वारा कार्य करने का प्रयास जारी है।ग्रामीणों ने उनके इस कार्य का प्रशंसा करते हुए उनको साधुवाद दिया है।

No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...