Tuesday, 29 December 2020

पत्रकार के पितृ शोक मे पहुचें कलमकार दी श्रद्धाजंलि


बांसी,सिद्धार्थनगर: खोरिया निवासी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य व उमेशवाडी अखबार के सह सम्पादक राकेश दूबे जी के पिता शर्मा नन्द दूबे का देहांत बीते सोमवार को सायं करीब चार बजे हो गया। 

जिनके दाह संस्कार मे तहसील व जिला इकाई के सभी कलमकार पहुचं कर पवित्र आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किये,साथ ही ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण की भी उपस्थित रही। इसी दौरान तहसील बांसी के ग्रापए अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ला(गुड्डू बाबा) के अगुवाई मे एक शोक सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमे अध्यक्ष जी ने कहा कि दूबे जी के इस दुखद घटना से जहां पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गयी है। वही हम कलमकारों के मन भी बहुत दुखित है। दुखद घटना की सूचना सुनने के उपरांत लोगो का घर पर आना जाना लगा रहा। उनके उत्तम विचार व सरल स्वाभाव को लेकर लोगो के आखों से आंसू छलक पडे़। दूबे जी एक समाजिक व्यक्ति से मिलान करते थे। क्षेत्र अथवा गांव  पर कोई कार्यक्रम मे पहले पहुच कर पूरा समय दिया करते थे। ऐसे पुण्य आत्मा को ईश्वर अपने चरणो मे स्थान दे।उक्त दौरान तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ला, राकेश मिश्रा, पिकू त्रिपाठी, मुकेश द्विवेदी, सोहराब अली,गंगा स्वरूप पाठक सलमान, मनोज पासवान, विक्रम यादव, अजय उपाध्याय, अवधेष दूबे, लखपति शर्मा, विजय यादव, सुनील मिश्रा, सुनील दूबे, अरूण पाठक , जय गोविंद साहू देवेन्द्र धर , केके शुक्ला, माता प्रसाद पाण्डेय अजय धर दूबे ,राजकुमार अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहें।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...