Thursday, 31 December 2020

खेसरहा ब्लाक के तिलौरा ग्राम सभा मे एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक

 


बांसी। दिनांक 30/12/2020 मंगलवार को तेलौरा में जिला अध्यक्ष निशात अली की अध्यक्षता में जिला पंचायत प्रत्याशी ज़ाहिर खान के आवास पर आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर विधानसभा की समीक्षा बैठक की गई।खेसरहा ब्लाक के अतर्गत पड रहे जिला पंचायत मे शामिल गांव और वोटरों की सूची, जमीनी स्तर तक पार्टी के कार्यकर्ता खडे करने जैसे मुद्दे पर समीक्षा बैठक की गई।इस बीच मे एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष ने घोषित प्रत्याशियों को मतदाताओं तक अपनी बात पहुचाने के लिए कहा ।इसके उपरांत पिड़वा असनार के पूर्व प्रधान एवम वर्तमान प्रधान पद के प्रत्याशी मोहम्मद इद्रीश को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

मोहम्मद अकरम को खेसरहा ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई, बैठक का संचालन जिला सचिव नईम अख्तर अंसारी ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव फकरुद्दीन खान  के साथ कई लोग उपस्थित रहे।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...