Sunday, 27 December 2020

मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी ने बांसी तहसील के तुर्सिया,बत्सा और जोगिया के अस्थाई गौशाले का निरीक्षण कर दिए निर्देश

  आवंटित बजट का यू सी भेजकर शासन से माह जून तक के लिए नया बजट की मांग कर लें


सिद्धार्थनगर । 27 दिसंबर 2020 आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती  अनिल कुमार सागर एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अस्थाई गौशाला ग्राम पंचायत तुर्सिया विकासखंड मिठवल, अस्थाई गौशाला बत्सा,विकासखंड खेसरहा एवं आदर्श अस्थाई गौशाला सिरसिया विकासखंड जोगिया का निरीक्षण किया। 

आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अनिल कुमार सागर द्वारा गौशाला पर कार्य कर रहे  श्रमिकों, पशुओं के स्वास्थ्य चेकअप ,बीमार पशुओं ,मृत पशुओं ,चारा भूसा ,साफ सफाई व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और गोआश्रय स्थल पर पशुओं के लिए हरा चारा ,भूसा ,पराली एवं पशु आहार की पर्याप्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं का टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग कराने का निर्देश दिया एवं समय-समय पर पशुओं का स्वास्थ्य चेकअप भी कराने का निर्देश दिया गया ।गोआश्रय स्थल पर बिजली की समुचित व्यवस्था न होने पर संबंधित उपजिलाधिकारी को बिजली की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया । गोआश्रय स्थल पर आवंटित बजट का यूसी भेजकर शासन से माह जून तक के लिए नया बजट की मांग कर ले ।   गोआश्रय स्थल पर कार्य कर रहे श्रमिकों को मानदेय के भुगतान की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। सभी गौशालाओं पर वर्मी कंपोस्ट जल्द से जल्द तैयार कराने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ पशुओं को ठंड से बचाने का भी पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया । 

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बांसी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश, खंड विकास  अधिकारी मिठवल ,खेसरहा, जोगिया , पशुचिकित्सा अधिकारी मिठवल, खेसरहा, जोगिया ,एडीओ पंचायत व अन्य की उपस्थिति रही

No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...