Monday, 28 December 2020

एफआईआर और कठोर कार्यवाही के अश्वासन के बाद ग्रामीणों ने खोला जाम

 पथरा बाजार। सुबह 9.30 से ग्रामीणों ने लगाए जाम को सीओ डुमरियागंज, तहसील दार राजेश सिंह सांसद प्रतिनिधि राजेश द्विवेदी, समाज सेवी कुंवर विक्रम सिंह, और मित्र संघ के राष्ट्रीय महासचिव राम अशीष पाठक सपा के पूर्व प्रत्याशी चिनकू यादव के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने मृतक के पिता रामजतन शर्मा के घर पहुंच कर पीडित परिवार को सांतवना देते हुए ट्रैक्टर ट्राली वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया और ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया।इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया।बाद मे सडक जाम किए ग्रामीणों ने हल्की न नुकुर के बाद 12 बजे के करीब रास्ता साफ कर दिया है।

No comments:

आदिशक्ति मां दुर्गा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें - मणेन्द्र मिश्रा 'मशाल'

* कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय रहें मौजूद। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। फलाहार कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्...