रविवार को खोरिया रघुवीर सिंह प्राथमिक विद्यालय के सामने ट्रैक्टर ट्राली और मोटर साइकिल के आमने सामने हुई टक्कर से 01 लडके निलेश (20) की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई थी और 03 हम उम्र के लडके बुरी तरह घायल हो गए थे।इस घटना से पूरा गांव दहल गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली की पहचान करके पुलिस को सूचना भी दिया था।बावजूद पुलिस के ट्रैक्टर ट्रॉली के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने से ग्रामीण भडक गए और सोमवार को सुबह.9.30 पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।घटना की सूचना पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए लगी पुलिस पहुंची जिनको देखकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।सैंकड़ों की संख्या मे जुटे ग्रामीणों के सामने पुलिस बेबस नजर आई।उधर गांडियों की लम्बी कतार दोनो तरफ लग गई।पुलिस ग्रामीणों को मनाने की कोशिश कर रही थी।समाचार लिखे जाने तक पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही थी।इस बारे मे सीओ डुमरियागंज का कहना है कि रात को ही ट्रैक्टर ट्राली पकड लेना चाहिए था मै बात कर रहा हूं।इस बीच मे सीओ डुमरियागंज मौके पर पहुंच गए।खबर लिखे जाने तक ग्रामीण जाम हटाने को तैयार नहीं हुए।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Monday, 28 December 2020
एक्सीडेंट वाला ट्रैक्टर-ट्राली न पकडे जाने पर ग्रामीणों ने सडक किया जाम
पथरा बाजार। शनिवार 27.12 को शाम हुए एक्सीडेंट मे हुई मौत और उसके बाद पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्राली न पकडने की वजह से ग्रामीणों का गुस्सा भडक गया और सुबह 9.30 पर बडी संख्या मे ग्रामीणों ने जुटकर बांसी डुमरियागंज मार्ग को जाम कर दिया।
आदिशक्ति मां दुर्गा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें - मणेन्द्र मिश्रा 'मशाल'
* कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय रहें मौजूद। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। फलाहार कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment