इटवा। बिधानसभा के ग्राम गोनरा में समाज वादी पार्टी ने किसान चौपाल लगाई।किसान चौपाल मे कई गांवो के किसान सम्मलित हुए।चौपाल को पार्टी के शीर्ष दिग्गज माता प्रसाद पांडेय ने संबोधित किया।
पूर्व बिधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा की बखिया उधेडते हुए सरकार और उनके कारिंदों पर प्रश्न चिन्ह लगया।उन्होने कहा कि भाजपा पार्टी न होकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों की तरह एक कंपनी बन चुकी है।इनका उद्देश्य गरीब शोषित असहाय जनता का कल्याण करना नहीं है इनका उद्देश्य उनसे धन कमाना है।डीजल,गैस सहित जरूरी सामानों मे ताबडतोड मंहगाई इसका उदाहरण है। तानाशाह बन चुकी सरकार विरोध की आवाज पुलिस के डंडे के बल पर दबा रही है।लोकतंत्र मे सरकारें आती जाती रहती हैं ।किसानों को सरकार ने भयानक ठंडी मे सडक पर लाकर छोड दिया है।अगर सरकार मे नैतिकता हो तो स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करे।काफी संख्या में जुटे किसानों के बीच मे तवलेश निशाद देवेन्द्र प्रताप सिंह, संजय प्रजापति सभाराज यादव अकबर अली सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment