संतोष त्रिपाठी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से जांच की मांग की
बांसी । करोड़ों के बजट का वारा न्यारा करने वाले आदर्श नगर पालिका मे जिम्मेदार अपने जिम्मेदारी किस तरह निभा रहे हैं इसका जीता जागता सबूत नेहरू नगर (नरकटहा) मे बन रही नाली है। चौथे श्रेणी के मिट्टी के ईंट जिन पर भट्ठे की आंच नहीं लगी है और सफेद बालू के बीच मे प्रसाद रूपी सीमेंट से बन रही नाली कितने दिन जाएगा इसको देखने समझने के लिए कोई मौजूद नहीं है।
इसी बावत सोमवार 28.10.20 को नामित सभासद व भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष त्रिपाठी, संतराम आजाद,कुबेर बारी हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जगप्रवेश को दिया है।अपने शिकायत पत्र में निर्माण मे बरती जा रही अनियमितता सहित टेंडर प्रकृया का पूरा न करना भी दिखाया गया है।विदित हो आदर्श नगर पालिका बांसी के तरफ से जारी टेण्डर प्रकृया संदेह के घेरे में रहती है।शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जगप्रवेश ने अधिशाषी अधिकारी अरविंद कुमार को खुद जांच करके 03 दिन मे रिपोर्ट पेश करने को निर्देशित किया है।
No comments:
Post a Comment