बांसी। पं अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर उनको बहुत सिद्दत के साथ लोगो ने याद किया ।इस बीच कई स्थानो पर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर वक्ताओं ने पं. जी के आदर्श व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
बांसी मे आयोजित कार्यक्रम मे भाजपा के युवा नेता व नगर पालिका के नामित सभासद संतोष त्रिपाठी ने आयोजित सभा के दौरान पंडित जी के चित्र पर फूल माला अर्पित किए।इस अवसर पर उन्होने कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी पंडित अटल बिहारी का जीवन राष्ट्र और समाज को समर्पित था।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक से अपनी यात्रा शुरू करके देश के सर्वोच्च पद तक यात्रा करने के दौरान कई प्रकार की परिस्थितियां आई।बिना रुके और झुके उन्होने सबका सामना किया।राजनीति और नेता का मायने बदलने वाले पं. जी अजातशत्रु की मानिन्द रहे।परमाणु परीक्षण से पूरी दुनिया मे अपना लोहा मनवाया।जब भी जीवित लोकतंत्र की बात जब भी होगी पं. जी का स्मरण जरूर आएगा।हम सब के प्रातः स्मरणीय पं जी को बार बार नमन है।
No comments:
Post a Comment