Wednesday, 2 December 2020

डिस्टिक ज्युडीशियल कोर्ट मे फैली भ्रष्टाचार की जांच सतर्कता विभाग को

सिद्धार्थनगरःजिला जजी मे भ्रष्टाचार की जाचं सतर्कता विभाग ने शुरू कर दिया है। जांच में सहयोग के लिए बार के सदस्यों को नोटिस भेंजी गई है।जिला जजी सिद्धार्थ नगर मे व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत अधिवक्ताओं की युनियन सिविल सिद्धार्थ वार ऐसोसिएशन ने किया था जिसको संज्ञान में लेते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने इसकी जाचं विजिलेन्स हाईकोर्ट को सौंप दी है। विजीलेंस टीम ने अपना डेरा जिले में डाल कर इसकी जांच शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बार एसोसिएशन के लगभग नौ सदस्यों को जांच में सहयोग के लिए नोटिस जारी किया गया है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...