Thursday, 3 December 2020

महगाई का एक और तगडा झटका, रसोई गैस हुई 50 रुपये महगी

सिद्धार्थनगरः महंगे दाल सब्जी से लड रहे नागरिकों पर गैस कंपनियों ने 50 रूपये प्रति बाटल का दाम बढाकर एक और झटका दे दिया है। नियम के मुताबिक 01 तारीख को गैस के दामों को लेकर निर्णय लिया जाता है।कुछ महीनों से गैस के रेट मे न्युनाधिक बढोत्तरी हो रही थी परंतु इस बार एकाएक 50 रपये की बढोत्तरी हो गई । वितरण कंपनियों के तरफ से खोले गए एजेंसियों की भी अपनी रेट सूची अलग-अलग है ।इसमे से कुछ लोग 672 रूपए ले रहे हैं तो कोई सीधे 700 रूपये की कीमत मे बाटला दे रहे हैं।अब नई कीमतों मे 50 रूपये की बढोत्तरी करके सभी ले रहे हैं।होम डिलीवरी का अपना अलग रेट है। ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी दुकान खोले कुछ लोग 30 से 50 रूपये अधिक ले ले रहे है।बैंक खाते मे वापस आने के नाम पर बहुत लोगों ने बतलाया कि कुछ नहीं आ रहा है तो कुछ लोगों ने कहा कि 05 से07 रूपये आ रहा है।कोरोना काल की मंदी ,ऊपर से मंहगाई ने आम आदमी को परेशान करके रख दिया है अब रसोई की मंहगाई ने एक और तगड़ा झटका दे दिया है।परंपरागत रूप से अपनी रसोई को जलाकर पेट भरने वाले ग्रामीणों को प्रदूषण सफाई के नामपर मुफ्त बाटला वितरित किए कंपनियों की जिम्मेदारी अपने फायदे के लिए है।नागरिकों के जीने के अधिकार का संरक्षण कराना सरकार का दायित्व है अब सरकार ही व्यापारी बन जाए तो जनता को मंहगाई के चक्की मे पिसना तय है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...