Saturday, 5 December 2020

मलौली मे काश्तकारों को समझा- बुझा कर एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद ने माइनर का कार्य करवाया प्रारंभ

बांसी।तहसील अंतर्गत बाजारडीह माइनर 20 वर्षों से अधिक समय से मात्र 100 मीटर माइनर ग्राम मलौली मे नहीं खुद पा रहा थी, जिसे मौके पर पक्षों को संतुष्ट कर रिपोर्ट बनाकर संतुष्ट कर माइनर के निर्माण का कार्य प्रारंभ एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद ने शुर करा दिया। यह माइनर बाजारडीह से जगदेई गांव तक 4.4 किलोमीटर है। इस माइनर के नहीं खुदने से 20 से अधिक ग्राम के किसान सिंचाई की समस्या का सामना कर रहे थे।अब उनको सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा।मौके पर गौरव सहायक अभियंता सरयू नहर खंड बांसी ,थानाध्यक्ष बांसी मोहम्मद अजीज कानूनगो उपस्थित थे। किसान शब्बीर आलम ,जुनेद आलम आदि जो 20 वर्ष से माइनर का निर्माण का रोके हुए थे संतुष्ट होकर के निर्माण कार्य खुद प्रारंभ कराने में सहयोग दिया।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...