Saturday, 2 January 2021

बाल गृह के अनाथ बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया

 


सिद्धार्थनगरः आज दिनांक 02/01/2021 को  सोहास बाजार से श्री उमा शंकर पाण्डेय अपने सहयोगी के बाल गृह बालक अनाथालय सिद्धार्थनगर में पहुचे उनके साथ, समाज सेवी राणा प्रताप, वृद्धाश्रम के प्रबंधक सिद्धार्थ गौतम,संजय मिश्रा, समाजसेवी श्रीधर पांडेय, पत्रकार रोहित यादव,आदि लोग पहुंचे एवं जन्म दिन के शुभ अवसर पर बाल गृह के अनाथ, अज्ञात, बेसहारा बच्चों के बीच अपना जन्म दिन हर्षोंउल्लास के साथ मनाये एवं बच्चों को टी शर्ट लड्डू ,नमकीन, केला, आदि वितरित किये जिससे बच्चे काफी खुश एवं प्रसंन्न हुए कोविड-19  को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन के साथ साथ सेनीटाईजर का प्रयोग किया गया आये हुए अतिथियों का  परिवार के तरफ से आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर संस्था प्रबंधक श्री महेश कुमार पासवान, बाल गृह संरक्षक श्री अर्जुन कुमार, सुनील कुमार, राम किशन, मुकेश कुमार,जगदीश कुमार, संजू देवी, शिवशंकर, अनीता आदि लोग उपस्थित रहे

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...