वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
गोल्हौरा : शुक्रवार नए वर्ष के आगमन पर चारो तरफ हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया जा रहा है कोई मिठाई खिला कर तो कोई मन्दिर में पूजा पाठ करके नए वर्ष का स्वागत कर रहा है इसी क्रम में शनिवार की सुबह में स्वर्गीय ध्रुवचन्द्र मेमोरियल कोचिंग सेंटर के बच्चों ने नव वर्ष का स्वागत अनोखे अंदाज में किया , सभी बच्चो ने यह निश्चय किया कि हम सभी बीते वर्ष बहुत सारी बहुत सारी समस्याओ का सामना करके गुजरे हैं और अभी तक हमारा देश कोरोना जैसी बीमारी के दंश को झेल रहा है, अगर हम सभी अपनी आवश्यकताओं को कम करके अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखते तो हमे कोरोना जैसी बीमारी का सामना नही करना पड़ता ,हमे सदैव अपना वातावरण स्वच्छ रखना चाहिए , यह सोचते हुए बच्चो ने कहा कि हम आतिशबाजी करके नव वर्ष का स्वागत नही करेंगे बल्कि हम इस वर्ष ईश्वर से प्रार्थना करते हुए पौधों को लगाएंगे जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो अगर हमरा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे , बच्चों ने आम , नीम, कटहल, सहित कई दर्जन फल व फूल के पौधों का रोपण किया उक्त अवसर पर स्वर्गीय ध्रुवचन्द्र मेमोरियल शिक्षण संस्थान संचालक सुरेंद्र श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, रोमन मिश्रा, रमेश चौधरी, कमलेश दूबे , दिलीप शुक्ल, सुधीर मिश्रा, चिंतामणि यादव, अध्यापकगण व राजेश दूबे , सचिन श्रीवास्तव, मासूम रजा, रंजीत यादव , संजय यादव नवीन त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment