Sunday, 3 January 2021

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अपने पदाधिकारी के संबधी के मृत्यु पर श्रद्धांजलि सभा की

 


बांसी । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बांसी के कार्यालय पर रविवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया । ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ जी की धर्म पत्नी एवं  डुमरियागंज में ग्रापए के संरक्षक पप्पू रिजवी की धर्म पत्नी  के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा कर मृत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बांसी तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ल( गुड्डू बाबा)ने अश्रुपूरित शब्दों मे कहा कि संगठन परिवार की तरह है।ऐसे अवसर पर हम सबको जुटकर दुखी परिवार के साथ संवेदना से पेश आना होगा।संगठन हमेशा सुख और दुख मे अपने कार्यकर्ता के अग्रणी रहा है।

इस अवसर पर संरक्षक सुबास पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष  षष्टभुजा शुक्ल (गुड्डू बाबा) , महामंत्री उदयभान पाठक, वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र पंडित , कनिष्ठ उपाध्यक्ष जय गोविंद साहू, कोषाध्यक्ष राकेश मिश्रा, दिलीप तिवारी, पिंकू त्रिपाठी, कौशल किशोर शुक्ल, सोहराब अली , शुभम सोनी, रिंकू उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...