माता प्रसाद पाण्डेय संवाददाता भारत भारी
डुमरियागंज शनिवार को सुबह भवानीगंज थाना क्षेत्र के सिलोखरा चौराहे के पास लावारिश हालत में मिला युवक का शव राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बाइक का नंबर सर्च किया तो उसकी शिनाख्त डुमरियागंज थाना क्षेत्र के परसा हुसेन निवासी बसंती अग्रहरि के बेटे अर्पित के रूप में हुई। इस की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल आनन-फानन में सिलोखरा पहुंच कर बसंती अग्रहरि ने बताया कि मेरा बेटा अर्पित अपने ससुराल गोंडा थाना गौरा चौकी गया था अर्पित और उनके ससुराल वालों के बीच कुछ दिन पहले अन बन था। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। बसंती ने भवानीगंज थाने में अर्पित के ससुराल वालों के छः लोगो के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment