Saturday, 27 February 2021

प्रयावरण सुरक्षा हम सबका दायित्व, मिट्टी के बरतन मे पंक्षियों के लिए रखें पानी-प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन

 


राकेश दूबे(सहसम्पादक)

सिद्धार्थनगर। पर्यावरण में सभी जीव जंतुओं की अहम भूमिका होती है, इधर बदलते मौसम के कारण गर्मी में 40 डिग्री से अधिक तापमान होने पर पक्षियों को अपने दाना पानी के लिए कई किलोमीटर तक उड़ान भरना पड़ता है ।गर्मी में हर वर्ष लाखों चिड़िया पानी की कमी से मर जाती है ।गर्मी में परिंदों को पानी से बचाने के लिए अपने घर की बालकनी और आंगन में सभी लोग पानी रख सकते हैं ।यह पुण्य कार्य है, परंतु ध्यान रहे कि प्लास्टिक या स्टील के बर्तन में पानी न रखें ,इन बर्तनों में पानी जल्दी गर्म हो जाता है। मिट्टी के बर्तन में पानी रखना सबसे अच्छा माना गया है। उक्त विचार  आकाश दीप बधावन प्रभागीय वनाधिकारी सिद्धार्थनगर ने वन विभाग में उपस्थित वन कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा। प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि जीव संरचना मे प्रकृति ने सबको सुरक्षित रखने का मार्ग प्रदत्त किया है। हम सभी को पशु पक्षियों के प्रति इतना संवेदनशील होना चाहिए कि पशु पक्षियों को पानी की कमी से कोई समस्या न आए ,पशु पक्षियों के प्रति हम सभी का संवेदनशील होना हम सभी का एक पुनीत कर्तव्य है।

No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...