Friday, 26 February 2021

रहस्य और शंका के बीच पूरा दिन नेता और पुलिस उच्चाधिकारियों ने किया दौरा

 03 दिनों से लापता हैं भाजपा के मिठवल मंडल उपाध्यक्ष



बांसी। 24 अप्रैल को श्री राम मंदिर अभियान का चंदा लेकर जमा कराने निकले दिलीप चौरसिया के गायब होने के 03 दिन बाद भी पुलिस अंधेरे मे हाथ पांव मार रही है।सूत्रों की माने तो दिन रात एक कर तलाश रही पुलिस के हाथ कुछ लगा नहीं है।पूरी रात पुलिस टीम ने संभावित स्थानों पर तलाश की है।पुलिस कई विंदुओं को ध्यान मे रखकर तलाश कर रही है।

शुक्रवार को डुमरिया गंज विधायक राघवेंद्र सिंह ने दिलीप चौरसिया के घर पिपरा मिश्र ग्राम सभा के नौडिहवा पर जाकर ढाढस बधाया। वहां पर मौजूद बांसी कोतवाल शैलेश कुमार सिंह से शीघ्र तलाश करने की बात कही है। पुलिस की प्रशिक्षित टीम दिलीप चौरसिया की तलाश मे लग गई हैं।इस बारे मे भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ने कहा कि पुलिस टीम के अलावा हमारे कार्यकर्ता भी लगे हैं अब जब तक न मिल जाएं क्या कहा जा सकता है।

No comments:

एलपीजी सिलेण्डर के दाम बढ़े, जानें आपके शहर में क्या होगी नई कीमत

सरताज आलम सिद्धार्थनगर। आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब सरकार ने रसोई गैस (एलपीजी...