Sunday, 28 February 2021

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं की बैठक कर सरकारी नीतियों पर जताया एतराज

 राकेश दूबे (सहसम्पादक)




डुमरियागंज। आज रविवार को प्रगतिशील समाज वादी लोहिया का कार्यकर्ता सम्मेलन कई बार के विधायक और भूतपूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ ने डुमरियागंज मे की ।बैठक मे वक्ताओं ने वर्तमान सरकार की आलोचना करते हुए उसे हर मोर्चे पर फेल बताता।

अपरान्ह 12 बजे से चले कार्यकर्ता सम्मेलन मे निवर्तमान विधायक मलिक कमाल यूसुफ ने कहा कि पंचायत चुनाव आने वाला है कुछ लोग माहौल बिगाड़ने मे लगे हैं आप लोग सतर्क रहेंगे।जहां कई लोग खडे हो रहे हैं वहां आपस मे बैठ कर बात तय कर लें। इसी के साथ  सरकारी भी बनाने के लिए जुट जाएं।पार्लियामेंट मे बैठ कर कहा जा रहा है कि संविधान बूढा हो गया है।हमने कभी धर्म, संप्रदाय की राजनीति नहीं की है, देश के कर्णधार नौजवान आज भ्रमित है।भय भूख पलायन बेरोजगारी नौजवानों की किस्मत बन गई है।डुमरियागंज हमेशा से शातं धर्मनिरपेक्षता का केंद्र रहा है।हकीकत है कि आम जनता सरकारी नीतियों से ऊब चुकी है।समाजवादी मूल्यों की रक्षा के लिए इस पार्टी की स्थापना की गई है।यहां पर किसी भी किस्म के अन्याय को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।जिलाध्यक्ष सुखराज ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन का मतलब है कि समाजवादी विचार के लोग जिंदा हैं।अच्छे दिन का वायदा करने के बाद आप खुद बतलाइए कि कितना अच्छा दिन आया है।सरकार केवल नाम बदल रही है।इस सरकार मे गौ हत्या हो रही है।मंडियां पूजीपतियों के हाथ मे आ गई हैं। बैठक मे इरफान मलिक, दिनेश प्रसाद पांडेय, काजी रहमतुल्लाह विधान सभा अध्यक्ष हरि प्रसाद दूबे, सगीर अहमद ने अपने विचार रखे।,संचालन सूफियान किया।दोपहर बाद 2:40 तक चले इस कार्यक्रम मे काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...