Sunday, 28 February 2021

याद आए दादा और नानी ,हाय रे परधानी ,हाय रे परधानी

 राकेश दूबे(सहसम्पादक)


डुमरियागंज। अफवाहों का बाजार गर्म है । दिन मे कई सूचनाएं हवा मे गूंज रही है।देखते ही देखते अघोषित प्रत्याशियों का कारवां चाय की दुकानों के तरफ उमड रहा है।किसी के मोबाइल पर तहसील का तो किसी के व्हाट्सएप पर जिले की सूची पहुंच गई है।रविवार दोपहर बाद अचानक ही कई चौराहे पर भीड बढ गई। कुछ गलत तो कुछ सही मानकर दिल के गुबार फुटकर भाव से उडा रहे थे।किसी के चेहरे पर मलाल था तो कोई दादा से लेकर नानी तक की संबंध जोडने मे लग गया। अपने अपने गोटी को सेट करने मे अघोषित प्रधान लग गए।सरकारी धन को लूटने के लिए गिरोह तैयार होने लगे।बढता बजट और सुरक्षित मोटे बजट की मछली को गटकने के लिए संस्थागत बगुले अपना पंख फडफडाने मे लग गए।हर व्यक्ति का दाम तय होने लगे। सूत्रों की माने तो कबाब और शराब के दुकानों की हलचल बढ गई।कौन कहाँ से प्रभावित होगा इसके लिए कमेटियों मे मंथन शुरु हो गया।एक हारे हुए प्रधान के दिल की गुबार फूटा तो फफक पडा कि हर मतदाता अपना लगता है लेकिन लोगों ने गद्दारी कर दी थी।अबकी बार चौंक कर वोट मांगूगा। कुछ नये शर्मीले प्रत्याशी भी हाथ उठाकर अंगडाईयां लेने हैं।ठंडी पडे रिश्तों की रस्सी पर सोमरस गिरा कर चमक लाई जा रही है।जातियों का संस्कार सर्व धर्म सभा के रूप मे परिणित हो रहा है।सुरक्षित पूजी के प्रवाह मे डुबकी लगाने के लिए भीड बढ रही है।पुराने परधानों को अनुभव हो चुका है।महिला सीट होने की दशा मे अर्धांगिनी के डाक्यूमेंट्स सही होने लगे।एक अन्य जीते प्रधान ने कुछ दार्शनिक और शायराना अंदाज मे जबाब दिया कि जनाब ये तो जुआ है लगाओ पड गया तो पांच साल जीवन का लुत्फ अलग हो जाएगा।जो जीता वही सिकंदर के स्लोगन को सर पर लगा लिया गया है।सामान्य, पिछडे और अनुसूचित वर्गों मे घालमेल हो गया।औंधे मुंह पडा बाजार घुटनों के बल उठकर प्रधानों को आशा भरी निगाह से देख रहा है।महगाई नेपथ्य मे धकेल उठा है,बेरोजगारों को चाय का गर्म प्याला मिल गया है।भ्रष्टाचार आने वाले दिनों के आंकड़े बनाने मे शिद्द्त से लग गया।गरीबी प्रति यूनिट 04 किलो के बोझ से उत्साहित है।येन केन प्रकरेण जीत का मार्ग उत्साह से तलाशा जा रहा है।लोकतंत्र का प्राण राजनीति है और राजनीति का लक्ष्य सत्ता है सत्ता का परिणाम शक्ति है।शक्ति का कार्य अहंकार है और अहंकारी का परिणाम..।।।

No comments:

बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है शिक्षक - उमा अग्रवाल

* कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने उपस्थित लोगों का दिल जीता। सरताज आलम  शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। मनमोहक कार्यक्रम में बच्चों ने उपस्थित लो...