बैठक कर कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
राकेश दूबे (सहसम्पादक)
सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 24/02/2021 बढ़नी नगर पंचायत अंतर्गत विधानसभा शोहरतगढ़ में आल इंडिया मजलि से इत्तेहादुल मुसलमीन की कार्यकर्ता बैठक हुई ।बैठक मे गुजरात मे 08 सीटों पर मिली जीत पर कार्यकर्ताओं ने काफी खुशी जताई।एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस दौरान हुई बैठक मे पार्टी की नीतियों एवं संगठन पर विस्तार से चर्चा किया गया। कार्यकर्ता बैठक नगर अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद इदरीसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।नगर अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का विस्तार तेजी से हो रहा है।बिहार के बाद गुजरात मे मिली सफलता से वंचित तबका एआईएमआईएम के तरफ देख रहा है।हमारी लडाई आजादी के बाद कई कारणों से किनारे पर धकेल दिए गए वंचित लोगों के लिए है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष निशात अली रहे।इन्होंने संगठन मे वृद्धि के लिए जनसंपर्क की बात कही। बैठक का संचालन जिला महासचिव ओबैदुल्लाह हाशमी ने किया।कार्यक्रम मे जिला कार्यकरणी सदस्य नसीम अहमद ने अपने विचार रखे। ज़िलानी, जिला कोषाध्यक्ष मक़बूल अहमद खान ने संगठन के लिए आर्थिक मजबूती की बात कही।
विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल इदरीसी ने लोगों से पार्टी से जुडने का अहवान किया।
कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष निशात अली ने फारूक राईनी को बढ़नी ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ गुलाम गौस को विधानसभा का सचिव नियुक्त किया।सैय्यद शाहबाज़ को विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
इस अवसर इंशाल गाज़ी, अमीर खान, शहज़ाद अली, ओसामा खान आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment