Sunday, 28 February 2021

घटना का हुआ पटाक्षेप,मुंबई से लौटे भाजपा नेता,आपराधिक घटना नहीं

 संदिग्ध परिस्थितियों मे गायब होने से हलकान थी पुलिस


बांसी। दिनांक 25.02.2021 को ममता देवी पत्नी दिलीप कुमार चौरसिया निवासी ग्राम नौवडिहवा उर्फ मिठवल खुर्द थाना कोतवाली बांसी द्वारा लिखित सूचना दी थी कि उनके पति दिलीप कुमार चौरसिया पुत्र स्व गोले उम्र 35 वर्ष के मिठवल से तिलौली जाते समय तिलौली टोल प्लाजा के पास से संदिग्ध परिस्थितियो में गायब हो गए थे। इस सम्बन्ध में दर्ज शिकायत के क्रम में राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अलग –अलग कई टीमों का गठन करके दिलीप कुमार चौरसिया की तलाश की जा रही थी । पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी हलकान थे कि उक्त सम्बन्ध मे आज दिनांक 28.02.2021 को श्रीमती ममता देवी पत्नी दिलीप कुमार चौरसिया उपरोक्त द्वारा थाना स्थानीय पर पुनः लिखित सूचना दी गयी कि मेरे पति दिलीप कुमार चौरसिया आज प्रातः 05.30 बजे सकुशल घर वापस आ गये है । मानसिक परेशानी के कारण ये अपनी मोटर सायकिल एवं अन्य सामान तिलौली टोल प्लाजा के पास छोड़कर मुम्बई चले गये थे । इस सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक बांसी द्वारा मौके पर जाकर दिलीप कुमार चौरसिया से वार्ता एवं पूछताछ की गयी । उक्त प्रकरण में किसी आपराधिक घटना का होना नही पाया गया ।

No comments:

बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है शिक्षक - उमा अग्रवाल

* कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने उपस्थित लोगों का दिल जीता। सरताज आलम  शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। मनमोहक कार्यक्रम में बच्चों ने उपस्थित लो...