पथरा बाजार।जिला पंचायत मे घोषित सदस्य के लिए जनसंपर्क कर रहे समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता चिनकू यादव ने आज 28.2 .2021को पथरा बाजार मे हल्ला बोल सभा करके सरकारी नुमाइंदों की जमकर बखिया उधेडी।राम केवल गुप्ता के समर्थन मे कार्यक्रम कर रहे सम्मेलन मे उन्होने कहा कि योजना बद्ध ढंग से सांसद और विधायक मिलकर क्षेत्र को लूट रहे हैं।लोकतंत्र मे तानाशाही नहीं चलने पाएगा।मुख्य अतिथि विजय पासवान ने कहा कि कथनी और करनी का फर्क जनता देख रही है।विशिष्ट अतिथि जमीन सिद्दीकी ने कहा कि योजनाएं गर्त मे चली गई है।सपा के कार्य को अपना बताया जा रहा है।इस अवसर पर वाजिद अली,सोनू सिंह, संजय सोनी रामरूप वर्मा बबूल सोनू आदर्श सोनी,विशाल सिंह, दुर्गा प्रसाद कल्लू मोदनवाल, विहारी लाल यादव श्याम लाल यादव,ब्रम्हा नंद यादव,राजेश यादव अवधेश सोनी सहित बडी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment