Thursday, 25 February 2021

रहस्यमय परिस्थितियों मे लापता हुए भाजपा के मिठवल मंडल उपाध्यक्ष

राकेश दूबे सहसम्पादक


बांसी। राम मंदिर निर्माण निधि का पैसा देने के लिये निकले बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष लापता हो गए हैं । पार्टी और पुलिस के आलाधिकारी खोज मे जी जान से जुटे हैं।

मिठवल ब्लाक के ग्राम पिपरा मिश्र निवासी दिलीप चौरसिया(35) भाजपा मिठवल मंडल के उपाध्यक्ष के रूप मे कार्य कर रहे हैं।विगत दिनों श्री राम मंदिर निर्माण निधि मे कार्यकर्ता के रूप मे लगाए गए थे।बुधवार को चंदे से मिले धन को देने के लिए तिलौली गए।जानकारों के अनुसार दोपहर बाद 04 बजे के बाद से उनके मोबाइल का स्विच ऑफ हो गया तो घर के लोगों ने तलाश करना शुरू कर दिया। लावारिस हालत मे बेलगडा रोड एन एच 233 पर मिली बाइक को पुलिस ने टोल प्लाजा पर लाकर रख दिया ।घटना स्थल पर पर्स मोबाइल और बेल्ट मिला है।घटना की सूचना के बाद गांव पुलिस छावनी मे तब्दील है।

मौके पर आई जी अनिल कुमार राय,एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी, एडिशनल एसपी मायाराम वर्मा,सीओ अरुण चंद्र वर्मा,कोतवाल शैलेश सिंह, गौल्होरो थाना अध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुंवर के साथ स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद हैं।इस बारे मे भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ने कहा कि सूचना मिली है मै जा रहा हूं।सीओ बांसी ने कहा कि मै बाहर आ गया हूं कोतवाल से बात कर लें।कोतवाल ने मोबाइल नही रिसीव किया।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...