Friday, 26 February 2021

पेट्रोल डीजल गैस की बढती कीमतों को लेकर एआईएमआईएम ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

 राकेश दूबे (सहसम्पादक)




सिद्धार्थनगर।आज दिनांक 26/02/2021 को पेट्रोल डीजल गैस की बढ़ती कीमतों एवं देश प्रदेश में फैले अराजकता के विरोध में एआईएमआईएम ने जिलाध्यक्ष निशात अली के नेतृत्व मे ज्ञापन दिया है। महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम से दिए ज्ञापन मे पार्टी ने मांग की है कि लोगों के आय को देखते हुए तेल की कीमतों मे कमी किया जाए।

इस अवसर पर जिला महासचिव शाहिद कहा, जिला सचिव नईम अख्तर अंसारी जिला महासचिव फकरुद्दीन खान, जिला सचिव हाजी सिराजुद्दीन, जिला कोषाध्यक्ष मक़बूल अहमद, जिला सोशल मीडिया गुफरान खान, विधानसभा कपिलवस्तु शोसिल मीडिया प्रभारी अब्दुल्लाह खान, मोहम्मद मुकीम, निसार सिद्दीकी, आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

आदिशक्ति मां दुर्गा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें - मणेन्द्र मिश्रा 'मशाल'

* कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय रहें मौजूद। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। फलाहार कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्...