पथरा बाजार।25 फरवरी से ग्राम खोरिया रघुवीर सिंह के काली मंदिर पर चलने वाले 09 दिवसीय राष्ट्र रक्षा विष्णु महायज्ञ और रामलीला का उद्घाटन वृहस्पतिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर विक्रम सिंह ने किया।
गांव के पूरब काली मंदिर पर आज से शुरू हुए यज्ञ मे स्थानीय कलाकारों के द्वारा रामलीला का सजीव मंचन भी किया जाता है।09 दिन तक काली मंदिर मे प्रतिस्थापित यज्ञ भगवान की स्वरूप और देवताओं के साथ बुलाए गए नवग्रह के बीच मे श्रद्धालू पूजन अर्चन करते रहते हैं।शाम 8:30 पहुंचे युवा समाजसेवी और भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर विक्रम सिंह ने आयोजन की शुरूआत फीता काटकर कर किया ।इस अवसर पर विक्रम सिंह ने कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध करता है।वसन्त ऋतु मे चल रहे इस धार्मिक आयोजन के कार्यकर्ताओं का हम स्वागत करते हैं।ऐसे कार्यक्रमों से आपसी सहयोग की भावना मजबूत होती है।इस दौरान गंगा मणि पाठक,अरूण पाठक,विपिन पाठक,अश्वनी पाठक,विश्वनाथ धर दूबे,सुनील दूबे सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे ः
No comments:
Post a Comment