Wednesday, 10 March 2021

05 मनचलों एवं शोहदों पर एण्टी रोमियो टीम ने किया कार्यवाही

माफी मागने और पुनरावृत्ति न करने पर दिया गया माफी


सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार द्वारा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के सम्बन्ध मे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुक्रम में राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अन्तर्गत  सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10.03.2021 को प्रभारी एण्टी रोमियो महिला उ0नि0 श्रीमती पूनम मौर्या द्वारा एण्टी रोमियो कार्यवाही के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज/कोचिंग सेन्टर के पास, पार्क तथा मुख्य सड़को, चौराहों आदि पर चेकिंग की गयी । इस दौरान 05 शोहदे पकड़े गये । शोहदो द्वारा माफी मांगने पर भविष्य में पुनरावृत्ति ना करने की हिदायत देने के बाद छोड़ा गया l

एण्टी रोमियों टीम का विवरण महिला उ0नि0 श्रीमती पूनम मौर्या प्रभारी एण्टी रोमियो ,आरक्षी राकेश कुमार यादव एण्टी रोमियो टीम,महिला आरक्षी रीनू एण्टी रोमियो,विभिन्न थानो पर गठित एण्टी रोमियो टीम इस अभियान में शामिल रहे।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...