Tuesday, 23 March 2021

23 प्रकार के विदेशी प्रजाति के पक्षी जनपद में पाए गए -प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन

राकेश दूबे सहसम्पादक

 परिवेश पोर्टल पर ऑनलाइन प्रस्ताव का स्थलीय सत्यापन हो चुका 


सिद्धार्थनगर। कोविड-19 वैश्विक महामारी के  दृष्टिगत सरकार विदेशी प्रजाति के पशु पक्षियों के संरक्षण के प्रति काफी गंभीर है। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक पूरे भारतवर्ष में 32645 ,उत्तर प्रदेश में कुल 1280 विदेशी प्रजाति के पशु पक्षी पाए गए हैं । प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर के बिस्कोहर में 08की संख्या में विदेशी पक्षी पीच फेस्ड लो बर्ड व काकटाइल की संख्या 09 तथा ग्रीन चीक कान्यूर की संख्या एडल्ट 02 व माइनर04 अर्थात हमारे जनपद में  विदेशी प्रजाति के कुल 23 की संख्या में पक्षी पाए गए हैं। जिनका परिवेश पोर्टल पर ऑनलाइन प्रस्ताव का स्थलीय सत्यापन हो चुका है ।उक्त विदेशी पशु पक्षियों के पंजीकरण कराने की समय सीमा अवधि 15 मार्च 2021थी। जो अब समाप्त हो चुकी है । उक्त तिथि के पश्चात किसी भी व्यक्ति के पास यदि विदेशी  विदेशी पशु पक्षी अवैध रूप से पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को यदि इन विदेशी पशु पक्षियों के संबंध में सूचना मिले तो वन विभाग के टोल फ्री नंबर 1926 तथा प्रभागीय वनाधिकारी के सीयूजी नंबर 78394 35129 पर तत्काल सूचित कर सहयोग प्रदान करें।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...