Friday, 12 March 2021

वार्ड नं 30 मे एआईएमआईएम पार्टी की दर्जनों लोगों ने ली सदस्यता

 


बांसी। आज दिनांक 12/03/2021 को बांसी विधानसभा कार्यालय पर एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष निशात अली की अध्यक्षता में वार्ड नं0 30 के अशोक कुमार यादव के साथ दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता जिलाध्यक्ष निशात अली के द्वारा दिलाई गई।

इस अवसर पर अशोक कुमार यादव ने कहा कि मैं बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के सिद्धांतों एवं विचारों को जन-जन तक पहुचने का काम करूंगा। प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौक़त अली और जिला अध्यक्ष निशात अली की नेतृत्व में शोषित समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष करूँगा।पार्टी की बढती लोकप्रियता के कारण पार्टी जल्दी ही प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक पार्टी के समकक्ष खडी नजर आएगी।इस अवसर पर जिला महासचिव शाहिद खान, विधानसभा अध्यक्ष आसिफ़ इकबाल, जिला महासचिव फकरुद्दीन खान आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...