Wednesday, 3 March 2021

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बैठक मे 35समूह की महिलाओं ने किया शिरकत

 सोहराब अली संवाददाता 


बांसी।आज मंगलवार 03 मार्च को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का एक बैठक किया गया। बैठक मे उपस्थित डी सी योगेंद्र प्रताप भारती सिद्धार्थ नगर से आए थे ।मिठवल के खंड विकास अधिकारी रघुनाथ सिंह सहायक विकास अधिकारी,आईएसबी शेष दत्त मिश्रा अरुण बीएमएम सरताज अंसारी विजय यादव आदि की उपस्थिती रही।बैठक में 35 समुह की महिलाओं की विशेष उपस्थिति रही। जिसमेअध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सहित 35 समूह इकट्ठे हुए। बैठक मे सोनखर की समूह सखी जेनब खातून ने एक लेख मे कहा जो वाकई काबिले तारीफ है, जब बन ही गया बहनों का संगठन, मजबूत करने का वादा करो, चार दिन की सहेली सहेली नहीं, उम्र भर साथ देने का वादा करो, औरत के सवालों पर आकर सभी, खूब चर्चा चलाने का वादा करो। औरत के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं, ऐसी हिम्मत जगाने का वादा करो। दुख अगर कोई बहन पर आ पड़े, प्यार की छांव देने का वादा करो। मीटिंग के अंदर योगेंद्र प्रताप भारती ने लोगों को जागरूक किया समूह के संचालन के बारे में समझाया कि हर महीने बैठक किया जाए। जिस किसी बहन को बिजनेस करना हो जैसे की , किराना, स्टोर ,मुर्गी का पालन तो समूह के द्वारा उनकी सहयोग धनराशि दी जाएगी। और आहिस्ता आहिस्ता करके उनको अपने समूह अध्यक्ष के पास जमा करने का लक्ष्य बनाएं।अरूण बीएम एम ने कहा कि आत्मनिर्भरता अपने कर्मों के बल पर आता है।कोई काम छोटा नहीं होता, हमारा मेहनत और लगन उसको बुलंदी पर पहुंचा देता है।आपके पास समूह है आप सब लोग सामूहिकता से मिल जुल कर काम करेंगे तो व्यक्तिगत उन्नति के साथ समाज और राष्ट्र भी उन्नति करेगा।

No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...