Sunday, 14 March 2021

72 घंटे के अंदर आंधी ओलावृष्टि से गिरे फंसलों के काश्तकार क्षति पूर्ति का करे दावा

 राकेश दूबे सहसम्पादक

सिद्धार्थनगर । शुक्रवार 12 मार्च को आए आंधी पानी और यदाकदा ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फंसलो को लेकर जिला कृषि अधिकारी ने 14 मार्च को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना जारी किया है कि शुक्रवार को आए वर्षा एवं चक्रवात के कारण जिन कृषको की बीमा युक्त फसल क्षतिग्रस्त हो गई है वो 72 घंटे के अंदर क्षतिपूर्ति के दावा हेतु खतौनी आधार कार्ड, बैंक पासबुक के साथ जनपद मे नामित कम्पनी यूनिवर्सल सोम्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के जिला समन्वयक अजय कुमार विश्वकर्मा के मोबाइल नं 9450753586 पर दर्ज करा दें।इसके साथ ही कृषकों के सहूलियतों को देखते हुए 02 टोल फ्री नं भी जारी किया गया है 18008896868और 18002005142 नं पर संपर्क करें।इसके साथ ही सूचना जारी किया गया है कि अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय मे युक्त दावा को घोषित समय के मध्य ही दायर करें अन्यथा स्वीकार नहीं होगा।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...