माता प्रसाद पाण्डेय (संवाददाता भारत भारी)
नगर पंचायत भारत भारी में मॉडल प्राइमरी अपर प्राइमरी स्कूल-भारत भारी एवं प्राथमिक विद्यालय तरैना में विद्यालय के गेट पर हाथ सैनिटाइज कराने के साथ ही मास्क भी दिया गया है।
सभी बच्चों के हाथों को सैनिटाइजर से सैनिटाइज कराया गया। भारत भारी विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद नदीम ने सभी बच्चों को अपने हाथों को बार-बार धोने के लिये निर्देशित भी किया।सभी बच्चों को दो गज की दूरी का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया।सभी कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया। टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई हुई। हालांकि इस बार माहौल बदला हुआ था। मास्क व सैनिटाइजर के साथ क्लास में पहुंचे छात्र-छात्राओं को सहपाठियों से दूर बैठना पड़ा। इतने दिन बाद एक दूसरे से मिलने की खुशी देखते ही बन रही थी।
इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक राम विलास सिंह यादव,रामेन्द्र मणि त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय तरैना के प्रधानाध्यापक बृजेश जयसवाल, अब्दुल मोवीन आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment