अजय उपाध्याय
बाँसी ।शिवरात्री के पर्व पर ग्राम पंचायत तेजगढ में भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम पंचायत के एवं क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने भंडारे मे भोजन ग्रहण किया ।उल्लेखनीय है कि हर साल इसी तरह ग्राम प्रधान गंगा राम दारा कथा का आयोजन करने के पश्चातस क्षेत्र बासियो को भोजन कराते हैं।इस बारे मे प्रधान जी का कहना है कि हमें शिवरात्री का इंतजार रहता है।धार्मिक कार्यक्रम होने के कारण हमारा जुडाव भी रहता है। भंडारा करने के बाद अपने आप को एक बोझ से हल्का महसूस करता हूँ धार्मिक कार्य के साथ क्षेत्र के लोगों से मेल मिलाप भी हो जाता है जिससे आपस मे भाई चारा बना रहता है इससे आने वाले कल में हमारे बच्चों को एक सीख मिलेगा और आगे आपस मे गाँव के लोग भाई कि तरह रहेंगे।
ग्राम प्रधान दारा पडित जी को अग बस्त्र देकर उत्साहित दिखे।
No comments:
Post a Comment