Saturday, 13 March 2021

कपिलवस्तु महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से दीप जलाकर किया

 काला नमक चावल एक जिला एक उत्पादन मे हुआ शामिल

राकेश दूबे सहसम्पादक


सिद्धार्थनगर। शनिवार 13 मार्च को जिले में कपिलवस्तु महोत्सव के मद्देनजर काला नमक चावल महोत्सव का विशेष आयोजन किया गया ।तीन दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाया जा कपिलवस्तु महोत्सव का माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से दीप जलाकर किया है।

इस महोत्सव मे काला नमक चावल को एक जिला एक उत्पाद की श्रेणी में रखे जाने की योजना में शामिल किया गया है।इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जिले सभी किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के काला नमक चावल की महक जिले में ही नही बल्कि विदेशो में भी है। आज काला नमक चावल किसानों के लिए किसी वरदान से कम नही है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला। जिले के सभी अधिकारियों, और पार्टी के प्रतिनिधियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...