हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Saturday, 20 March 2021
सर्वाधिक गोल्डेन कार्ड बनाने पर पुरस्कार तो लापरवाही पर रजिस्ट्रेशन समाप्त की चेतावनी
डुमरियागंज।तहसील अंतर्गत तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक गोल्डन कार्ड बनाने वाले सहज जन सेवा केंद्र ऑपरेटरों को नगद पुरस्कार के साथ सम्मानित करने की घोषणा की गई है।इस बारे मे उपजिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद सिंह ने बताया कि दिनांक 19 मार्च को सर्वाधिक 114 गोल्डन कार्ड बनाने वाले विमल यादव सहज जन सेवा केंद्र सिलोखरा को प्रथम पुरस्कार धन राशि ₹500 एवं मेडल से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान एवं पुरस्कार प्रतिदिन 30 मार्च तक दिया जाएगा और मार्च के अंत में सर्वाधिक गोल्डन कार्ड बनाने वाले ऑपरेटरों को प्रथम पुरस्कार के तहत रुपए 3000 तथा द्वितीय पुरस्कार के तहत रुपए 2000 एवं तृतीय पुरस्कार के तहत रुपए 1000 की धनराशि प्रदान करने के साथ सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार तहसील अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले ऑपरेटरों को दिया जाएगा ।इसके साथ ही चेतावनी जारी किया गया है जो आपरेटर कार्य नहीं करेंगे या आनाकानी करेंगे उनका रजिस्ट्रेशन समाप्त कर दिया जाएगा।तहसील अंतर्गत ब्लाक डुमरियागंज और भनवापुर मे आज जो भी बीएलई सर्वाधिक गोल्डेन कार्ड बनाएंगे उन्हे 500 रूपये के नकद पुरस्कार सहित प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।योजना 30 मार्च तक चलेगा।माह के अंत मे सर्वाधिक अच्छा कार्य करने वाले को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment