सोहराब अली
बांसी।आज, 23 मार्च मंगलवार को,सिद्धार्थ नगर उलेमा बोर्ड ने , शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी जग प्रवेश को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन मे कुरान के कुछ आयतों को हटाने की बात को पूरी तरह नाजायज बताते हुए लिखा कि कुरान मे एक शब्द भी तरमीम नहीं किया जा सकता है।इस तरह की बयानबाजी से देश मे रहने वाले धार्मिक मुसलमानों की भावनाओं को ठेंस पहुंचा है।अपनी 4मागें जिनमे वसीम अहमद के गिरफ्तारी के साथ, सुप्रीम कोर्ट मे याचिका स्वीकार करने और मिल रही सहूलियतें समाप्त करने तथा दुबारा ऐसी हरकतों पर रोक की मांग की है।महामहिम राष्ट्रपति के नाम से प्रेषित ज्ञापन को सौंपते समय
हजरत मौलाना आबिद रजा अजहरी, मौलाना दाउद अहमद अलीमी, मौलाना इश्तियाक अहमद निजामी साहिब, मौलाना गुलाम अली नूरी, हाफिज अहमद रजा बरकाती हाजी हनीफ साहिब किबला आदि ने विशेष तौर पर शिरकत की।
No comments:
Post a Comment