डुमरियागंज। मंगलवार 23 मार्च को डुमरियागंज के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शादीजोत एवं जंगलीपुर में चल रहे नव चंडी महायज्ञ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए राजू श्रीवास्तव ने एक वार्ता में प्रदेश को बीमारू प्रदेश से औद्योगिक क्षेत्र मे तेजी से बढते कदमो पर क्षेत्र एवं प्रदेश वासियों को बधाई दी।मित्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्य समिति झारखंड, सह प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा के राजू श्रीवास्तव ने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट जैसी योजनाओं को लाकर प्रदेश सरकार ने किसानों के तरक्की के रास्ते खोल दिए हैं।तेजी से बढते औद्योगिक विकास का फायदा गरीबों को होगा ।
इस अवसर पर साथ में मित्र संघ के राष्ट्रीय महासचिव राम आशीष पाठक ,जिला संयोजक वासुदेव धर दुबे, बस्ती जिला संयोजक अवधेश मिश्रा, भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा दयाशंकर , मीडिया प्रभारी अभिषेक हिंदुस्तानी, सेक्टर संयोजक महीउद्दीन , गनपत राजभर ,मुनीराम गौतम सहित
भारतीय जनता पार्टी एवं मित्र संघ के तमाम पदाधिकारियों के साथ महायज्ञ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment