सिद्धार्थनगर। भारतीय पत्रकार संघ सिद्धार्थ नगर जिला इकाई के पदाधिकारियों का गठन आज किया गया है।पहले से तय कार्यक्रम मे दिनांक 25/03/2021 को जिले के जोगिया विकास खण्ड अन्तर्गत एम एम पैलेस पकड़ी रोड पर काफी गहमागहमी के बीच कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। लगभग 01बजे से शुरू हुए समारोह मे मुख्य अतिथि एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आर के राजन और विशिष्ट अतिथि नूर खान की उपस्थिति रही।आर के राजन ने कहा कि वैश्विक लोकतंत्र की नीव पत्रकारिता के कंधे पर रखी होती है।विधायिका कार्यपालिका और न्यायपालिका को चेताने का कार्य चौथा स्तंभ ही करता है।विशिष्ट अतिथि नूर खान ने कहा कि लोकतंत्र मे व्यूरोक्रेसी और पोलिटिक्स के बीच मे पिस रही निरीह जनता की दमदार आवाज हैं पत्रकार। सिद्धार्थ नगर के वरिष्ठ पत्रकार प्रदेश सचिव श्रीराम सोनी ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से पत्रकारों को बदनाम करने का षडयंत्र चल रहा है।आए दिन पत्रकारों का उत्पीड़न और मारपीट की घटनाएं घट रही हैं।शासन में बैठे जिम्मेदार द्वारा ध्यान न देने से दबंगों और भ्रष्टाचारियों का हौंसला बढ जाता है।इस संगठन के माध्यम से हम लोग मिलकर पत्रकारों के अधिकारों की लडाई लडेंगे।कार्यक्रम मे पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह,
महामंत्री अरविंद शुक्ला सहित भारी संख्या मे पत्रकार और पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment