Wednesday, 3 March 2021

विश्व वन्यजीव दिवस हमारे इको सिस्टम को संतुलित करने में सहायक -आकाश दीप बधावन, प्रभागीय वनाधिकारी

03 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस पर बोले डीएफओ



सिद्धार्थनगर।जैवविविधता की समृद्धि ही जीव जंतुओं को धरती पर रहने व जीवन योग्य वातावरण बनाने में सहायक है ।किंतु विडंबना है कि निरंतर बढ़ता प्रदूषण वातावरण पर इतना खतरनाक प्रभाव डाल रहा है कि जीव जंतुओं और वनस्पतियों की अनेक प्रजातियां भी धीरे-धीरे विलुप्त होने के कगार पर हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 दिसंबर 2013 को अपने 63 वे सत्र में 3 मार्च के दिन को विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की। हवा में सल्फर डाइऑक्साइड ,नाइट्रोजन तथा ओजोन की अधिक मात्रा के चलते पेड़ पौधों की पत्तियां भी जल्दी टूट जाती है। धरती पर मानव की बढ़ती जरूरतें व सुविधाओं के लिए विकास आवश्यक है यह हमें ही तय करना होगा कि विकास के इस दौर में इससे होने वाले पर्यावरण तथा जीव जंतुओं के लिए कोई खतरा उत्पन्न न हो ।उक्त विचार श्री आकाश दीप वधावन प्रभागीय वनाधिकारी सिद्धार्थ नगर ने विश्व वन्यजीव दिवस अवसर पर वन विभाग कार्यालय अरण्य भवन में उपस्थित वन कर्मियों व स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा ।उन्होंने कहा कि विश्व वन्यजीव दिवस हमारे इको सिस्टम को संतुलित करने व लोगों को इसके प्रति जागरूक करने में सहायक है। हमें इस अवसर पर संकल्प लेना होगा कि हमारे द्वारा ऐसे कोई कृत्य न हो, जिससे वन्य प्राणियों व वनस्पतियों को कोई खतरा उत्पन्न न हो ,हमें उनके समृद्धि ,सुरक्षा और विकास में अपना योगदान देकर सृष्टि के सर्वाधिक विकसित प्राणी रूप में अपने को गौरवान्वित करना चाहिए। उक्त अवसर पर उप प्रभागीय वन अधिकारी  एसएन पांडे, श्री पीके त्रिपाठी ,क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़ गर्जन राम ,प्रशासनिक अधिकारी (वन) हरेंद्र श्रीवास्तव समेत महेंद्र कुमार, संजय श्रीवास्तव, निखिल कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद वारिस, कोलेश्वर , सीताराम ,सुदामा गणेश व सिद्धार्थ शंकर पांडे आदि उपस्थित रहे।

No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...