Wednesday, 24 March 2021

फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने दिया पुरस्कार

 राकेश दूबे सहसम्पादक


सिद्धार्थनगर ।कपिलवस्तु महोत्सव में इस वर्ष वन विभाग द्वारा ऐतिहासिक,सांस्कृतिक एवं वन्य जीवन पर आधारित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।प्रतियोगिता मे बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए पुरस्कृत करने की योजना बनाई गई थी। कार्यक्रम की सफलता के बाद समारोह मे  चयनित प्रतिभागियों ब्रह्मा देव वरुण, अभिषेक मिश्र, फिरोज ,दयाशंकर पांडे, प्रीति गौतम,  स्मृति मिश्रा, राजदीप, नवनीत को पुरस्कार दिया गया है प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने निर्धारित पुरस्कार  प्रदान कर विजेताओं को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी से वन्य जीवों के प्रति हमारी संवेदाएं जागृत होती हैं।जीवंतता और जीवन के प्रति जीवटता का अनुपम उदाहरण मिलता है।उक्त अवसर पर उप प्रभागीय वन अधिकारी डुमरियागंज  एसएन पांडे, वन दरोगा राजेश कुमार ,सहायक सिद्धार्थ शंकर पांडे उपस्थित रहे।

No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...