Wednesday, 31 March 2021

जनमत का सहयोग मिला, तो गांव मे बहेगी विकास की गंगा

 


बांसी, सिद्धार्थनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जन सम्पर्क करते हुए,भाजपा से जिला पंचायत प्रत्याशी ने कहा कि जनमत का सहयोग मिला तो गांव मे बहेगी विकास की गंगा।

उक्त बाते जन सम्पर्क के दौरान भाजपा से जिला पंचायत प्रत्याशी विश्वनाथ पाण्डे़य ने कहा, वह क्षेत्र के इमिलिया, तुरसिया,असनारखास,सथवा,हर्रैया, ड़ढिया,सथवा सहित दर्जनों का भ्रमण के दौरान गांव के लोगो से आपसी वार्तालाप के बीच कहे,उन्होने जनता को विश्वास दिलाया कि हर पाच साल मे जनता अपना अमूल्य मत देकर गांव मे सरकार बनाती है,इसी बीच लोगो को लुभावना देते हुए, हर समस्या से निजात दिलाने का पूरा भरोषा दिलाते है, परन्तु गांव मे समस्या जो पाच वर्ष पूर्व था,आज भी कायम है, यदि कोई जन प्रतिनिधि गांव के लोगो का पीडा़ समझा होता,उनके दुख का एहसास किया होता, तो वर्तमान मे धल्लडे के साथ अपने किये कार्यों को गिनाते,लेकिन जब चुनाव बीत जाता है, तो उन्हे उनके हाल पर छोड़ कर अपने काम मे मस्त हो जाते है। लेकिन हमारा धारणा यह नही है, बीते पाच साल तक गांव के बीच रहकर गरीब,किसान, मजदूर की आवाज उठाते हुए,उनकी मदद करने मे कही कोई कसर नही छोडी़ है, यदि ग्रामीणों का आशीर्वाद मिला तो चुनाव जीतने के बाद गांव के समस्या से मुक्त करने का प्रयास करूगा,इस दौरान शेषवान चौधरी,अश्वनीधर दूबे,राम शेखर,गंगादीन,राम नेवास चौधरी,अंगद, ध्रुप सहित आदि मौजूद रहे।

No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...