राकेश दूबे /सहसम्पादक
बांसी । पत्रकारिता और पत्रकारों के आवाज का सशक्त माध्यम बन चुके ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील बांसी इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 28 मार्च दिन रविवार को आयोजित होगा।
जिले मे कार्यकारिणी के गठन के पश्चात एशोसिएशन के तरफ से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होता है। खेल प्रतियोगिता,विचार गोष्ठी, कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह जैसै महत्वपूर्ण आयोजन करके संगठन हमेशा चर्चा मे रहा है।इसी क्रम मे रविवार को बांसी मुख्यालय पर स्थित एस के मैरेज हाल मे संगठन के सम्मानित सदस्यों व पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।इसके उपरांत विचार गोष्ठी कार्यक्रम भी रहेगा।आयोजन मे कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि डा.सी एस त्रिपाठी पूर्व सांसद संतकबीर नगर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी जग प्रवेश सीओ अरुण चंद्र, नगर पालिका अध्यक्ष इद्रीस पटवारी,ग्रापए मंडल अध्यक्ष संजय द्विवेदी, जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव की विशेष उपस्थिति रहेगी।समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं एसोसिएशन के संरक्षक ऋतेश वाजपेयी जी करेंगे।इस बारे मे तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ल उर्फ गुड्डू बाबा ने बताया कि सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा।इसमे समाज के विभिन्न क्षेत्रों मे काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया जाएगा।संगठन का उद्देश्य और कार्य करने की पद्धति स्पष्ट है।हमारा संगठन नैतिक लडाइयां लडना पसंद करता है ,इसके साथ सास्कृतिक समारोह, खेल,विज्ञान, अध्यात्म, साधना,शिक्षा,अध्यापन,समाज सेवा,जीविकोपार्जन हेतु सतत प्रयास,बागवानी, कृषि और निजी क्षेत्र के कामगार सहित अन्य क्षेत्र हमारे दायरे मे आ रहे हैं।हमारा संयुक्त प्रयास है कि इन क्षेत्रों मे हमारी उपलब्धता सतत चलती रहे।संगठन सहित प्रशंसकों को समारोह मे पहुचना आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment