Thursday, 18 March 2021

भागीदारी संकल्प मोर्चे ने बैठक कर चुनाव संबंधी नीतियों पर किया चर्चा

 राकेश दूबे सहसम्पादक


बांसी । राजनैतिक लडाई मे एक मंच पर आए एआईएमआईएम , सुहेलदेव पार्टी और जन अधिकार पार्टी ने बैठक कर चुनाव पर चर्चा की है ग्राम सभा पठन पुरवा में आयोजित इस बैठक मे एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष निशात अली, जिला महासचिव शाहिद खान एवं सुहेल भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनिवास राजभर एवं जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ मौर्य द्वारा एक बैठक किया गया बैठक में जिला पंचायत वार्डो में भागीदारी संकल्प मोर्चा के जिला पंचायत सदस्यों उम्मीदवार लड़ाने के विषय में चर्चा किया गया।पार्टी पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय समीकरण सहित सामाजिक भागीदारी मे अपने मतों को सहेजने की बात कही।जिला पंचायत सहित क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधानी मे मतो का बटवारा न होने पाए इसके लिए भी चर्चा किया गया।इस दौरान सभी पार्टियों के पदाधिकारी गण मौजूद रहें

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...