Saturday, 13 March 2021

तेज आंधी और पानी ने गेहूं के फसलों को रौंदा

 राकेश दूबे सहसम्पादक


सिद्धार्थनगर ।शुक्रवार शाम करीब 06 बजे के बाद आए आए तेज आंधी और पानी ने जहां मौसम को खुशगवार बना दिया वही दूसरी तरफ बडे रकबे मे गेहूं के फसलों को जमीन पर लिटा दिया।इससे फंसलों की उपज पर असर पडना तय है।

लगातार 03 दिन से बह रही तेज पुरुवाई से मौसमविदों का कान खडा था।बारिश के साथ हवा चलने की सूचना भी मिली थी अचानक शुक्रवार की शाम मौसम का मिजाज बदला, पश्चिम तरफ से गरज के साथ आंधी पानी का मिजाज काफी तल्ख नजर आया।इससे मटर,सरसो के साथ गेहूं पर काफी असर दिखलाई पडा । खरीफ की फसलों मे मंदी से जूझ रहे किसानों पर नई विपदा लेकर आई है।देर से बोई गई फसलों मे फूल लेने के समय ही फसलों के गिरने से बालियों मे लगने वाले दाने कमजोर पड जाएंगे।और गिरे हुए गेहूं के फली के भी कमजोर होने का खतरा बना रहता है।डुमरियागंज क्षेत्र के समाज सेवी और कृषक अभय राम पांडेय का कहना है कि पिछले साल और अधिक नुकसान हुआ था, खेती भगवान के हाथ मे है नुकसान तो हुआ ही है।बढती लागत गिरता बाजार प्राकृतिक आपदा से किसानों का हाल बेहाल है।जिले के प्रत्येक गांवो मे गेहूं के फसलो को गिरने की सूचना मिल रही है।ज्यादातर काश्तकार इसे प्राकृतिक आपदा समझ कर अपने भाग्य को कोस रहे हैं उधर किसान क्रेडिट कार्ड पर फसलों की बीमा करा कर रूपया लेकर बैठी कंपनियां और बैंक खामोश होकर प्राकृतिक आपदा मे अपना सुअवसर तलाश रही हैं।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...