शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाने वाले कोटेदार और रोजगार सेवक होंगे पुरस्कृत
राकेश दूबे सहसम्पादक
तहसील डुमरियागंज अंतर्गत आयुष्मान कार्ड अभियान 10 मार्च से 31 मार्च तक शासन के निर्देशानुसार गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए रोजगार सेवकों, समस्त कोटेदारों की बैठक की गई ।जिसमें खंड विकास अधिकारी डुमरियागंज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा नायब तहसीलदार डुमरियागंज, क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारी डुमरियागंज उपस्थित रहे। बैठक में निर्देश दिए गए किसभी रोजगार सेवक एवं समस्त कोटेदार को गोल्डन कार्ड बनाने वाले लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। जिसकी जांच कर अवशेष व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड बनवाएंगे ।अपने जन सेवा केंद्र से संपर्क कर गोल्डन कार्ड बनवाएंगे ।साथ ही जिनके गोल्डन कार्ड बन चुके हैं यदि वह किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो उनका निशुल्क इलाज कराने ही की सूची देंगे।सभी रोजगार सेवक को और कोटेदारों को तहसील प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि जो कोटेदार और रोजगार सेवक गोल्डन कार्ड शत-प्रतिशत बनवाएगा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। सभी रोजगार सेवकों और कोटेदारों ने उपस्थित होकर गोल्डन कार्ड अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment