Monday, 22 March 2021

मांगों को लेकर बांसी नगर पालिका के सभासदों ने किया बहिष्कार



बांसी। नगर पालिका के सभासदों ने अपनी मांगो को लेकर बोर्ड की  बैठक का बहिष्कार किया।लगभग दर्जन भर सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी और बडे बाबू पर गंभीर आरोप लगाए।सभासदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि साढे तीन वर्षों से भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है।सभासदों ने आम जनता को जल-कल में मिलने वाली छूट को मनमाने ढंग से समाप्त करने और मांघ मेला बांसी में अवैध मनमाने ढंग से( दुकान, बिजली बिल) की वसूली करने तथा सरकार द्वारा आम जनता जनार्दन को दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में बोर्ड में मांगी गईं सूचनाओं को न दिए जाने के कारण सहित नगर पालिका अन्तर्गत लागाए गए नये सोलर स्ट्रीट लाइट के खराब होने व.आय-व्यय से सम्बंधित जानकारी न देने के , बोर्ड की बैठक में मनमाना रवैया अपनाने सहित अन्य कारणों  को लेकर बोर्ड का बहिष्कार किया।

सभासदों मे नामित सभासद- संतोष त्रिपाठी, संतराम आजाद, कुबेर बारी और निर्वाचित सभासद गण- अजय शुक्ला, बजरंगी वर्मा, विश्राम मौर्य,अरूण गुप्ता ,मुस्तफा खां द्वारा बहिष्कार किया गया।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...